Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सूरत में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का सूरत में लगा दिव्य दरबार

सूरत शहर के लिम्बायत क्षेत्र में नीलगिरी सर्किल के पास शुक्रवार को बागेश्वरधाम पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा। डेढ लाख से अधिक की भीड़ से खचाखच भरे पांडाल में धीरेंद्र शास्त्री ने एक-एक करके नाम पुकारा और उनकी समस्याएं सुनीं और उपाय बताए।अपने चिरपरिचित अंदाज में बाबा ने भक्तों काे सम्बोधित किया। शास्त्री को देखने और अपनी अर्जी लगाने के लिए कई राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दिव्य दरबार में पहुंचे।

दो दिवसीय दिव्य दरबार के लिए शास्त्री गुरुवार रात ही सूरत पहुंचे गए थे, लेकिन उनका दरबार शाम पांच बजे से लगना था। नौतपा की चिलिचलाती धूप भी बाबा के भक्तों के उत्साह को रोक नहीं पाई। सुबह 4 बजे से दरबार के लिए लोगों की भीड़ ग्राउंड में लगना शुरू हो गई थी।राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के लोग सुबह ही आ गए थे। दोपहर तीन बजे तक करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुट गई। शाम होते-होते पूरा ग्राउंड भर गया और उसमें पैर रखने की भी जगह नहीं दिख रही थी।दिनभर पूरे पांडाल में जय-जय श्रीराम, जय बाबा बागेश्वरधाम के जयघोष गूंजते रहे। कई लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दरबार में पहुंचे तो बुजुर्ग भी शास्त्री की एक झलक पाने के लिए आए। शाम 6:25 बजे बाबा ने एक किलोमीटर का रोड शो किया और सड़क के दोनों उमड़ी भीड़ का आभार व्यक्त किया।दिव्य दरबार के आसपास पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था। नीलगिरि सर्किल से एक चौराहे पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर फोर्स तैनात कर दी थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *