अहमदाबाद के जमालपुर इलाके के गढ़ेड़ावाली चाली में बीती रात किन्नरों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुट लाठी-डंडों और तलवारें लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,जमालपुर इलाके में सुप्रीम होटल के पास शनिवार सुबह जोया नाम की लड़की का दिनेश नाम के शख्स से विवाद हो गया। विवाद के बाद रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों की भीड़ लाठी-डंडे और तलवारें लेकर जोया के घर पहुंच गई। यहां जोया के सपोर्ट में भी स्थानीय लोग खड़े हो गए। इसके बाद दोनों दलों के बीच पथराव शुरू हो गया। भीड़ ने इलाके में खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लगा दी।
इस हिंसक झड़प के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि पथराव के दौरान लोग सड़कों पर भागते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जमालपुर ब्रिज के पास काफी ट्रैफिक था। सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों के बीच से लोग भागते नजर आए। इससे वाहन चालक भी दहशत में आगये थे ।हिंसक झड़प और आगजनी की सूचना मिलते ही कागदापीठ, दानापीठ और गायकवाड थाने से पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें भी आग बुझाने पहूंची। हालात के मद्देनजर डीसीपी, एसीपी, पीआई समेत पुलिस का काफिला देर रात तक मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने सल्लू आसियाना डे, आवेज शेख, जोया डे, फैजल शेख, सुलेमान, नरेश चौहान, लक्ष्मी और शीतल फैजल समेत दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।इससे पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 150 से अधिक लोगों की भीड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है