लोकसभा चुनाव में इस साल लाखों नए वोटर पार्टिसिपेट करने वाले हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस चनाव में इस्तेमाल करेंगे. अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप भी वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आज मतदाता दिवस है तो चलिए इस मौके पर वोटर आईडी कार्ड बनाने के पूरा प्रोसेस को समझ लेते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 पास आ रहा है. पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.
इस साल होने वाले इलेक्शन में 50 लाख से अधिक नए मतदाता अपने पसंदीदा नेता को चुनकर संसद में भेजने का काम करेंगे. अगर आप भी इस लोकसभा चुनाव में वोट करना चाहते हैं और आपका वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, तो आज ही इस खबर में बताए गए तरीकों को फॉलो कर नई आईडी के लिए अप्लाई कर दें. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने अप्लाई पहले से किया होगा, लेकिन उन्हें इस बात जी जानकारी नहीं होगी कि क्या उनका नाम वोटर लिस्ट में है? बता दें कि वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल वोटर आईडी के तौर पर भी किया जाता है.
इसे चुनाव आयोग जारी करता है.वोटर आईडी के लिए अप्लाई करने के बाद फॉर्म में जो ईमेल आईडी दी गई है. उस पर एक ईमेल आता है, जिसे चेक करना चाहिए. इस ईमेल में एक लिंक होती है जिसके जरिए वोटर आईडी कार्ड बनने का स्टेटस चेक किया जा सकता है. एक महीने के भीतर वोटर आईडी कार्ड बन जाता है, जिसे अपने बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ से संपर्क कर लिया जा सकता है.आवेदन के बाद भी वोटर आईडी कार्ड न मिले या बीएलओ का फोन न आए तो आवेदक नजदीकी चुनाव कार्यालय या मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर वोटर आईडी का स्टेटस चेक कर सकता है. इसके लिए जिस राज्य के निवासी हैं, उस राज्य की मतदाता सूची ऑनलाइन देख लेनी चाहिए. अगर सूची में नाम है तो वोटर आईडी बनने में कोई दिक्कत नहीं आती.
- कैसे करें नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई?
- सबसे पहले आप भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर क्लिक करें.
- नए वोटर के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
- अब जन्म तिथि, पता और जन्म प्रमाण की डिटेल दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.