पारडी हाईवे फोरलेन हाईवे फ्लाईओवर ब्रिज पर आईसर टेम्पो में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायर टीम द्वारा आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग से टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। शुक्रवार सुबह करीब 09:00 बजे आईसर टेंपो क्रमांक MH48BM 9772 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 48 मुंबई से अहमदाबाद ट्रैक से गुजर रहा था। वापी से माल खाली कर सूरत जाते समय पारडी फोर रोड हाईवे ब्रिज पर टाम्पा में अचानक धुआं निकला और आग लग गई। जिससे टेम्पो चालक यूपी निवासी अमितराम सुखाराम टेम्पो मौके पर ही छोड़कर चला गया। देखते ही देखते आग लग गई।
घटना की सूचना मिलने पर पारडी नगर पालिका की अग्निशमन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया। घटना के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात नियंत्रित किया और हाईवे खुलवाया। फायर टीम द्वारा आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग से टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गया