गुजरात अंकलेश्वर जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग ने से कंपनी में हड़कंप मच गया आग इतनी भीषण थी कि इसके धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकताथा आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पोहची फायर टीम ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की आग फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन इस पर पूरी तरह से काबू पाने में समय लगेगा.
बताया जारहा हे की अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित जैन पॅकेजिन नामकी कपनी में सुबह-सुबह आग लगने की घटना हुई सामने आई आग इतनी विकराल थी की किसके धुंवेके गुब्बारे 5 किलोमीटर तक दिखाई देरहेथे कपनीमे लकड़ी का बलेड बनाया जाताथा आग लगने का कार अबतक सामने नहीं आया। घटना की जानकारी मिलतेही GPCB की टीम भी मौकेपर पोहची थी । आग इतनी विकराल थी की जैन पॅकेजिन कपनी की आसपास की दो छोटी कपनी भी इसका आगका शिकार होगई गनीमत रही की इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई वही दूसरी तरफ फायर फाइटर की महेनत की वजसे घाटों बाद आग पर काबू पालिया गया।