Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

जयपुर में गैस टैंकर से ट्रक की टक्कर के बाद हुवा ब्लास्ट:हादसे में 11 लोगों की हुई मौत

जयपुर से अजमेर जाने वाले हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक आम दिन था. ट्रैफिक कम था क्योंकि सुबह के करीब 6 बज रहे थे. सर्द सुबह के बावजूद अचानक करीब एक किलोमीटर का इलाका आग से भभक उठा. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने कई गाड़ियों और सड़क के किनारे बनी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते चारों ओर चीख-पुकार मच गई.

लोग जब तक समझ पाते कि हुआ क्या है तब तक पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो चुका था. कारों में बैठे लोग सेकंड्स में झुलस गए थे. धीरे-धीरे आग की गिरफ्त में हाईवे पर जा रही गाड़ियां आ गईं. आग कैसे लगी सभी इस सवाल का जवाब जानने से पहले एक दूसरे की जान बचाने में जुट गए थे. जैसे-तैसे पुलिस प्रशासन को खबर लगी और ताबड़तोड़ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

दरअसल जयपुर-अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक एलपीजी से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान टैंकर ने यू टर्न लिया. कुछ गाड़ियों के ब्रेक लगे. सभी भारी-भरकर टैंकर के टर्न लेने का इंतजार कर रहे थे. बस इसी बीच जयपुर की तरफ से एक लोडेड ट्रक आया और टैंकर में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर से गैस का रिसाव हो गया. लिक्विड फोर्म में गैस के रिसाव के बाद उसमें आग लग गई. गैस के तेजी से फैलने के साथ-साथ आग भी उतनी ही तेजी से फैली और आस-पास के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.

हाईवे पर हालात बद से बदतर तब हो गए जब एक-एक करके कुछ ही सेकंड्स में आग की लपटों ने 40 कारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. शुरुआत में आग 200 मीटर के इलाके में फैली थी लेकिन बाद में यह करीब 1 किलोमीटर के इलाके तक फैल गई. गाड़ियों में बैठे लोग गाड़ी के दरवाजे खोलकर भागने लगे. सड़क किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी बनी हुई थी जिसमें आग लग गई. जहां पर ये भीषण हादसा हुआ है वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर क्रूड ऑइल की पाइप लाइन गुजर रही थी.

जानकारी के मुताबिक सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में 32 झुलसे हुए लोगों को भर्ती किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि 5 लोग हॉस्पिटल में मृत लाए गए थे. वहीं 5 लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है. 32 में से 15 मरीज ऐसे हैं जो कि 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुके हैं. एक मरीज ने जयपुरिया हॉस्पिटल में दम तोड़ा है. हादसे में अभी तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जयपुर हादसे में उदयपुर की लेकसिटी ट्रेवल्स की बस भी चपेट में आई है. बस में 34 सवारियां सवार थीं जिनमें से अभी तक 21 का पता चल पाया है अभी भी 13 लोगों की सूचना नहीं मिली है. यह बस रात 9 बजे उदयपुर से रवाना हुई थी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *