Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

गुजरात-हिमाचल चुनाव से BJP की बड़ी आक्रोश रैलियां टलीं

राजस्थान में 15 दिसम्बर तक बीजेपी की बड़ी जन आक्रोश रैलियां नहीं होंगी। राजधानी जयपुर समेत सभी 33 जिला स्तर पर होने वाली बीजेपी की जन आक्रोश रैलियों पर गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव के कारण ब्रेक लग गया है। नवम्बर में राजधानी जयपुर में शहर बीजेपी की ओर से बड़ी रैली निकालकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना प्रस्तावित था। इसी तरह सभी जिलों में रैलियां करनी थीं। जिनमें सांसदों-विधायकों और पार्टी के सीनियर नेताओं को हिस्सा लेना था। लेकिन पड़ोसी राज्य गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के फोकस के कारण ये नवम्बर में टाल दी गई हैं। राजस्थान से भी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई नेताओं के दौरे गुजरात-हिमाचल चुनाव में होंगे। 1 और 5 दिसम्बर को गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। हिमाचल में 12 नवम्बर को मतदान हो जाएगा। लेकिन गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे। चुनावी नतीजे आने के बाद अगले कुछ दिन नई सरकार के गठन, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम रहेंगे। माना जा रहा है 15 दिसम्बर तक ये व्यस्तताएं रहेंगी। इस दौरान दिल्ली, गुजरात और हिमाचल में ज्यादातर सीनियर बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे। राजनीतिक हलचल और पॉलिटिकल मेल-मिलाप, स्टेटमेंट का दौर भी चलेगा। तब तक के लिए राजस्थान में बीजेपी की बड़ी रैलियां नहीं होंगी।

राजस्थान में 17 दिसम्बर को प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होंगे। बीजेपी ने 15 से 17 दिसम्बर के बीच जयपुर में प्रदेश स्तर पर 2 लाख लोगों की भीड़ वाली बड़ी रैली की प्लानिंग कर रखी है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्रियों और सीनियर नेताओं को आमंत्रित किया गया है। लेकिन अभी तक प्रदेश स्तरीय रैली तय नहीं हो सकी है। क्योंकि केंद्रीय नेताओं का फोकस मौजूदा विधानसभा चुनाव वाले राज्यों पर है। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह या नड्डा के आने की मंजूरी भी नहीं मिली है। सूत्र बताते हैं, यह भी सम्भव है कि राजस्थान बीजेपी नेताओं को ही प्रदेश स्तर की छोटी रैली और जनसभा करनी पड़े। केंद्रीय नेताओं की बड़ी रैली जनवरी तक के लिए भी टल सकती है।प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा हाल ही झुंझुनूं में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक करके जयपुर लौटे हैं। 12 नवम्बर को झुंझुनूं में प्रदेश पदाधिकारी, 13 को प्रदेश कार्यसमिति बैठकप्रदेश बीजेपी ने झुंझुनूं के चुड़ैला में यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमति की बैठक बुलाई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत प्रदेश के सीनियर बीजेपी नेता, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने और चौथी वर्षगांठ पर ब्लैक पेपर जारी करने को लेकर तैयारी होगी। प्रदेश बीजेपी पदाधिकारी पार्टी के जिलों से लेकर मोर्चा-प्रकोष्ठों तक संगठन में फेरबदल, पार्टी नेताओं की घर वापसी, नए नेताओं की जॉइनिंग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *