Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

गुजरात :सूरत भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन का चुनाव प्रचार

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन शुक्ला रविवार को चुनाव प्रचार के मकसद से सूरत के मेहमान बने। इस दौरान उन्होंने सोसियो सर्कल स्थित एलायंस हाउस की मुलाकात ली। एलायंस हाउस के मालिक सुभाष दावर ने रवि किशन का भव्य स्वागत किया।भोजपुरी सुपरस्टर एवं सांसद रवि किशन एलायंस हाऊस में संबोधित करते हुए रवि किशन ने रविवार को सूरत शहर के उधना मगदल्ला रोड सोशियो सर्कल के पास एलायंस हाउस पहुंचकर एलायंस हाउस के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की।आपने दिल्ली के लोगों को बनाया है लेकिन आप गुजरात के लोगों को नहीं बना सकते

गोरखपुर के सांसद रवि किशन सूरत के दौरे पर हैं। रवि किशन ने कहा कि गुजरात ने आज सूरत में यूपी और बिहार के लाखों लोगों को रोजगार दिया है। केवल गुजरात ने हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री दिया है। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर बयान देते हुए कहा कि ये पार्टियां झूठी हैं। दिल्ली में एक शख्स खांसी लेकर आया और आज उसने पूरी दिल्ली को खासते कर दिया है। कुछ ऐसा ही हाल पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। आपने दिल्ली के लोगों को बनाया है लेकिन आप गुजरात के लोगों को नहीं बना सकते। आप भावनात्मक रूप से बात करके गुजरात का सम्मान कर सकते हैं लेकिन आप उसे मूर्ख नहीं बना सकते। गुजरात में फ्री की रेवडी नहीं चलेगी। आज गुजरात के केवडिय़ा में पांच सितारा वातावरण बन गया है। साथ ही लोगों को रोजगार भी मिला है।

गुजरात चुनाव को लेकर रविकिशन ने भोजपुरी और गुजराती भाषा का पहला फ्युजन गीत बनाया है। जो सोश्यल मीडिया में वायरल हो चुंका है। रवि किशन ने फ्युजन गीत अपने अंदाज में पेश किया।विकास मा सहयोगी छे कारण के बाप्पा गुजरात मां आपडे मोदी छे मोदी छे मोदी छेदेश के शान बा, प्रदेश के मान बा, जिनके चलते पुरा देश चलत सीना तान बाभ्रष्टाचार के विरोधी छे, आपडो गुजरात मां ए बाप्पा मोदी छे मोदी छे नरेन्द्र छे भुपेन्द्र छेपहले बा जनता नाही परिवार बा, कमल के निशान बा भईया ओ माईओ डबल इंजन सरकार बाजितना हमरा भोजपुरी समाज हमके सुनत आईवे सबके भोरे भोरे निकलेके एक तारीक चुनाव चिन्ह कमल के ‌निशान पहले मतदान फिर जलपान याद रखिए उत्सव बाअसत्य को आने नही देने है, राम और रावण की लढाई हैपहले बा जनता नाही परिवार बा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *