Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

गुजरात सूरत:लव जिहाद के मामले में दो युवक आपस में भिड़े :एकी हत्या दूसरा घायल

गुजरात सूरतके उधना गांव के पास झांसी की रानी लक्ष्मीबाई गार्डन के समीप अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर चाकू से हमला किया गया। इसमें कथित रूप से एक लव जिहाद के मामले में दो युवक आपस में भिड़ गए। उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर लड़की को फॉलो करने को लेकर हुए झगड़े में मामला हत्या तक पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दीपू पाटिल, ओम पाटिल और शाकिब शाहरुख आमने सामने इकट्ठा हुए थे। इसमें ओम पाटिल और दीपू पाटिल ने शाकिब से कहा कि तुम हमारी जाति की लड़की को इंस्टाग्राम पर क्यों फॉलो कर रहे हो। यह सामान्य बातचीत हंगामे में बदल गई थी। शाकिब की हाथापाई में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।पता चला है कि इस हमले में साकिर शाहरुख खान (मानदरवाजा निवासी) की मौत हो गई। जबकि हत्या में शामिल दीपू व ओम के भी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। इस दौरान ओम पाटिल और दीपू पाटिल ने पुलिस को जो बताया हे की उन्होंने आत्मरक्षाकेलिए शाकिब पर हमला किया। फिलहाल उधना पुलिस द्वारा जांच की जा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *