Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गुजरात :सूरत अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव मे विदेशी पतंगबाजों को आकर्षित किया :17 देशों के पतंगबाजो ने लिया हिसा

सूरत नगर निगम, जिला कलेक्टर और गुजरात पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव ने विदेशी पतंगबाजों को आकर्षित किया। तापी नदी के रिवर फ्रंट पर आयोजित इस इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में 17 देशों के पतंगबाज आए थे। विदेशी पतंगबाज बड़ी-बड़ी पतंग लेकर आए, जिससे शहरवासी सकते में आ गए। सूरत में कोरोना के चलते दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। राज्य सरकार के प्रोत्साहन से आयोजित इस पतंग महोत्सव के संबंध में महापौर हेमाली बोघावाला ने कहा कि पतंग प्रेमी देश विदेश से यहां आते हैं। सूरत मनपा द्वारा पर्यटन विभाग एवं जिला समाहरणालय के संयुक्त प्रयास से इस पतंग महोत्सव का सफल आयोजन किया गया है। जिस उत्साह के साथ विदेशी यहां आकर्षक डिजाइनों वाली बड़ी और अभिनव पतंगें उड़ाते हैं, उसे देखना एक अनुदो साल बाद आयोजित हुआ पतंगमहोत्सवभव है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *