Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

गुजरात सूरत मे पतंगबाजी और छेड़छाड़ से पत्थर बाजी तक पोहचा मामला।

गुजरात सूरत के नानपुरा के खलीफा मोहल्ले में पतंगबाजी को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई, भीड़ आपस में भिड़ गई और पथराव किया।नानपुरा के खलीफा मोहल्ला में कुछ लोग एक लड़की को दूसरे के बिल्डिंग में पतंग उड़ाकर छेड़खानी कर रहे थे. जानबूझकर पतंग को नीचे फेंक कर परेशान कार रहे थे । इसको लेकर सामान्य कहासुनी भी हुई। इतना ही नहीं रविवार दोपहर को दोनों गुट आमने-सामने आ गए और भीड़ एक-दूसरे पर पथराव कर रही थी। यह सारी घटना cctv में कैद हुई। आठवा पुलिस को घटना की जानकारी मिलतेही मौके पर पोहोची और मारपीट की शिकायत का मामला दर्ज कर 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तारी किया।

पतंगबाजी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साफ देखा जा सकता है कि पहले 25 से 30 लोगों की भीड़ आ जाती है और फिर छत पर खड़े लोगों को नीचे बुला लिया जाता है. लेकिन जो भीड़ नीचे नहीं उतरती उन पर पथराव किया जाता है। एक मिनट तक पत्थरबाजी चलती है और फिर भीड़ तितर-बितर हो जाती है।घायल मोहम्मद शेख ने बताया कि वह घूमने निकला था। छत पर तीन से चार युवक भी थे। वे युवती से छेड़खानी कर रहे थे। जब हमने पुलिस को बुलाने को कहा तो वे कहते थे कि जिसको बुलाना है बुला लो। इसके बाद पुलिस की गाड़ी आई तो वे भाग गए। हालांकि पुलिस की गाड़ी आती-जाती रही। क्योंकि, सामने वाले ने कहा कि सब कुछ चला गया।घायल व्यक्ति ने कहा कि हमारे खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है, इसलिए पुलिस मेरे पिता, भाई और भतीजे को ले गई है। लेकिन हमने किसी पर हाथ नहीं उठाया है। उन लोगों ने हम पर हमला किया है। हमारे वाहन भी झटके से क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमने वहां सीसीटीवी भी लगाया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *