सूरत के लिंबायत इलाके के गोविंदनगर में रेनीश सिंथेटिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। गोदाम में साड़ी और उस पर लगे लेस की मात्रा बहुत बड़ी थी। जिससे देखते ही देखते आग फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत मौकेपर पोहची और आग पर काबू पा लिया। बताया जारहा हे की आग लगने का करा फैक्ट्री के पिछले हिस्से में कचरा जला हुआ था। जिससे वजसे किसी कारणवश फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर में भी आग लग गई। आग तीन मंजिला फैक्ट्री में मिनटों में फैल गई। साड़ी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पेट्रोलियम पदार्थ होने के कारण आग बहुत तेजी से फैलती है। काफी धुआं निकल रहा था। आसपास की फैक्ट्रियों में भी दहशत का माहौल देखा गया।