BJP विधायक ने नगर पालिका के इंजीनियर को थप्पड़ मारा:वो टीम के साथ बिना नोटिस दिए लोगों के घर तोड़ने पहुंचा थामुंबईएक घंटा पहलेमहाराष्ट्र के भायंदर से BJP विधायक गीता जैन ने सरेआम महानगरपालिका के इंजीनियर को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, भायंदर महानगरपालिका के अधिकारी बिना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे नोटिस दिए लोगों के घर तोड़ने पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को जबरन घरों से बाहर निकालकर उनके घर तोड़ दिए।
जब MLA गीता को इसकी खबर मिली तो वे मौके पर पहुंची और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक इंजीनियर को थप्पड़ मार दिया।BJP विधायक गीता जैन का कहना है कि नगरपालिका की टीम बारिश से पहले बिना नोटिस दिए लोगों के घर तोड़ रही है, ये गलत है।विधायक का इंजीनियर को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि BJP विधायक गुस्से में दो लोगों को डांट रही हैं। कुछ देर बाद गीता ने एक शख्स का कॉलर पकड़ा और उसे थप्पड़ जड़ दिया।इसके बाद विधायक कहती हैं कि देखो ये हंस रहा है। इस पूरे मामले पर पीड़ित इंजीनियर का कहना है कि वह हंस नहीं रहा था।