सूरत पुलिस ने नकली भारतीय करन्सी नोटों के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सरोली पुलिस ने आरोपी को नियोल चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है की नकली नोट बनाने वाला आरोपी महाराष्ट्र के मुंबई में अपने घर पर नकली नोट छापकर सूरत जैसे बड़े शहरों में चला रहा था, सूरत की सरोली पुलिस ने इस शख्स को 500 और 200 के नकली नोटों के साथ पकड़ा है. आरोपि के पास से अलग-अलग रंग की पेंसिल, नोट कटिंग समेत अन्य सामान समेत कुल 2.84 लाख का माल जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई है. पुलिस से मिली जान कारी अनुशार आरोपी मुंबई ईस्ट गौरे गांव में रहता हे जिसका नाम रामुलुस जोसेफ मिज़ है. पिछले १० साल से मुंबई में वॉचमेन के तौरपर काम करता हे। आरोपी नकली नॉट लेकर सूरत में आया था और होटल में रुकथा जिसकी जान कारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करलिया।