22 जनवरी 22 तारीख को हजारों साल तक याद रखी जाएगी क्योंकि इतिहास में तो भगवान श्री राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे थे मगर आज के इस युग में 500 सालों के बाद फिर से भगवान श्री राम अयोध्या धाम में पधारे हैं 22 जनवरी इसलिए खास दिन है कि प्रभु श्री राम जी की प्राणप्रतिष्ठा हुई है जिसकी वजह से पूरा देश राममय हो गया है सभी के दिलों में श्री राम भगवान ने स्थापना कर लि है।हर गली हर मोहल्ला भगवा रंग से रंग गया है पूरे देश में राम भगवान के आगमन की खुशी में दीपउत्सव मनाया गया है मानो के जैसे दिवाली से पहले दिवाली आ गई है भारत के हर कोने कोने में राम भक्तों ने खुशियों उल्लास से 22 जनवरी के दिन को मनाया है ऐसा ही गुजरात के सूरत शहर में श्री बंजर सेना द्वारा अडाजन की टीम अडाजन इलाके में माउंट ऐवन्यू पार्टमेंट में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भजन कीर्तन आरती और महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं जुड़ी थी साथ ही इस कार्यक्रम में श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महेंद्र पाटील और कानूनी सलाहकार प्रणव मिश्रा के साथ सुनील मौर्य भी उपस्थित रहे थे। इस कार्यक्रम को श्री बजरंग सेना के अडाजन टीम के संचालक केलास जी और उनकी टीम की और से आयोजित किया गया था।