Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सिंगर राहत फतेह अली खान का वीडियो हुवा वायरल :बादमे मांगी माफ़ी

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं। राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे हैं और वह शख्स अपने बचाव में यह कहता नजर आ रहा है कि उसे नहीं मालूम, बॉटल किधर है। राहत उसे थप्पड़ों से मारते हैं, इतना मारते हैं कि खुद लड़खड़ाकर गिर जाते हैं, लेकिन मारना बंद नहीं करते।

यह वीडियो वायरल होते ही राहत फतेह अली की सिंगिंग के फैन भी उन्हें, उनके इस अमानवीय व्यवहार के लिए बुरा-भला कह रहे हैं। हालांकि अब पाकिस्तानी सिंगर ने इस मामले पर सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने वीडियो स्टेटमेंट में कहा है कि उस बॉटल में पीर साहब का दम किया पानी था।राहत फतेह अली ने वीडियो स्टेटमेंट में कहा है कि ये जो वीडियो आपने देखा है, वह एक शागिर्द और उस्ताद के बीच का आपसी मामला है। जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है हम उसे प्यार भी देते हैं, और गलती करने पर सजा भी। इसके बाद राहत उस शख्स की तरफ इशारा करते हैं जो वायरल वीडियो में पिट रहा था।वह शख्स कह रहा है कि जिस बॉटल की बात हो रही है वो पीर साहब का दम किया हुआ पानी था। मैं उसे रखकर भूल गया था। ये मेरे बाप हैं, मेरे उस्ताद हैं। ये हमें प्यार भी उतना ही करते हैं। जिसने भी ये हरकत की है, सीधी-सीधी ब्लैकमेलिंग है, हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की। इसके बाद राहत कहते हैं कि उन्होंने उसी समय अपने शागिर्द से उसे पीटने के लिए माफी भी मांगी थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *