मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक बिहार के रहने वाले यह प्रेमी जोड़ा आपस में देवर भाभी हैं. दोनों में प्यार हो गया तो घर से फरार हो कर बेंगलुरू पहुंच गए, जहां से बिहार पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर बिहार लौट रही थी. पुलिस के चंगुल से बचने के लिए इन दोनों ने बैतूल के मुलताई में ट्रेन से छलांग लगा दी.मध्य प्रदेश के बैतूल में बिहार का एक प्रेमी जोड़ा चलती ट्रेन से कूद गया. यह दोनों आपस में देवर भाभी थे. इन्हें बिहार पुलिस बेंगलुरु से पकड़ कर वापस बिहार ले जा रही थी, लेकिन पुलिस से बचने के लिए दोनों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. फिलहाल ये दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और इन्हें इलाज के लिए बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक ये प्रेमी जोड़ा मूल रूप से बिहार में भागलपुर के रहने वाले हैं. पुलिस को दिए बयान में महिला के पति अमित कुमार ने बताया कि उसके मौसेरे भाई पंकज के साथ उसकी पत्नी प्रियंका का चक्कर चल रहा था. पिछले दिनों दोनों भाग कर बेंगलुरु आ गए थे और यहीं रहने लगे थे. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने इनके मोबाइल लोकेशन को ट्रैस कर इन्हें बेंगलुरू में हिरासत में लिया और अब बिहार पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार लौट रही थी.3 फरवरी को इनकी ट्रेन जैसे ही बैतूल के मुलताई स्टेशन पहुंची तो स्पीड थोड़ी कम हो गई. ऐसे में मौका देखकर पंकज और प्रियंका ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.
इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें फिलहाल बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित के मुताबिक जैसे ही उसकी पत्नी और उसके मौसेरे भाई ने ट्रेन से छलांग लगाई, उसने तुरंत चेनपुलिंग कर दी और दूसरे कोच में मौजूद पुलिस को भी सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को ट्रैक से उठाकर अस्पताल पहुंचाया है.अमित ने बताया कि उसकी शादी करीब आठ साल पहले हुई थी. इसके बाद उन्हें एक बेटी भी हुई. बताया कि इन्हीं दिनों उसका मौसेरा भाई उसके साथ रहने लगा और इस बीच उसकी पत्नी से उसका अफेयर हो गया. अमित के मुताबिक दोनों 5 जनवरी को घर से फरार हो गए थे. बेंगलुरु में हिरासत में लेने के बाद इन्हें लेकर ट्रेन से बिहार ले जा रहे एएसआई मजहर हुसैन ने बताया कि ट्रेन से कूदने की वजह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.