गुजरात के सूरत में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। आज सिंगनपोर के पास स्थित कतारगाम विधायक के कार्यालय में आग लगी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल स्टाफ ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया।
शुरुआती दौर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग भयावह हो गई। साथ ही दूर तक धुंआ भी देखा गया। कतारगाम विधायक विनोद मोरडिया के कार्यालय में आग लगने की जानकारी मिलते ही डभोली फायर ब्रिगेड का काफिला मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने लगातार पानी फेंककर आग पर काबू पा लिया। विधायक कार्यालय में फर्नीचर, कंप्यूटर उपकरण समेत प्रचार सामग्री व अन्य कागजात भी जल गये। आग लगने का कारण अज्ञात बना हुआ है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की शुरुआती जानकारी में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय खुलते ही एसी चालू करने पर धमाके के साथ आग लग गयी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।