तीन राज्यों (हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड) और एक केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू और कश्मीर) में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीधा सवाल है कि इस बार वहां किसकी सरकार बनेगी? मौजूदा सियासी परिस्थितियों का आकलन करते हुए सीनियर टीवी पत्रकार और पॉलिटिकल एक्सपर्ट राजदीप सरदेसाई ने इन इलेक्शंस को लेकर बड़ा पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें कुछ बातें बड़े राजनीतिक दलों को बेहद हैरान कर सकती हैं. आइए, जानते हैं इस बारे में:हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव से पहले सीनियर टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बड़ा अनुमान जताया है.’न्यूज तक’ यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने तीनों राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को लेकर बड़ी अहम बातें कही हैं.
राजदीप सरदेसाई के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस फिलहाल बहुत आगे है. वह अभी पोल पोजीशन में है. कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है.टीवी पत्रकार मानते हैं हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ 10 साल की एंटी-इन्कंबेसी है. वहां किसानों-रेसलर्स के मुद्दे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जा रहे हैं.जम्मू कश्मीर को लेकर राजदीप सरदेसाई बोले कि वहां गठबंधन की सरकार बन सकती है. सरकार गठन के बाद ही उसके स्वरूप का पता चलेगा.राजदीप सरदेसाई ने झारखंड को लेकर बताया कि हेमंत सोरेन के पक्ष में सहानुभूति की लहर है. राज्य में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.महाराष्ट्र को लेकर पत्रकार बोले कि वहां क्षेत्रवार अलग-अलग समीकरण बन सकते हैं. फिलहाल लहर नहीं है. निर्दलीयों की बड़ी भूमिका हो सकती है..राजदीप सरदेसाई के अनुसार, कांग्रेस विदर्भ और मराठवाड़ा में पकड़ बना रही है. वहां स्थानीय मुद्दे और नेताओं की ताकत पर नतीजे निर्भर करेंगे.
.