Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पुणे में DRDO के साइंटिस्ट को पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने के आरोप में ATS किया गिरफ्तार।

पुणे में DRDO के साइंटिस्ट को पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने के आरोप में आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया है। ATS के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि साइंटिस्ट प्रदीप कुरूलकर व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के एजेंट के कोन्टेक में था।दावा किया जा रहा है कि यह हनीट्रैप का मामला है। सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों से पाकिस्तान के एजेंट ने उसे फंसाया। वह पिछले साल सितंबर-अक्टूबर से पाकिस्तानी एजेंट के कोन्टेक में था। ATS का दावा है कि प्रदीप कुरूलकर को हनीट्रैप के जरिए फंसाया गया है।ATS ने कहा कि साइंटिस्ट ने अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल किया। यह जानते हुए कि अगर दुश्मन देश को हमारे देश की जानकारी हाथ लगी तो यह सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। कुरूलकर के खिलाफ बुधवार को IPC की धारा 1923, 1923 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुरूलकर ने मिसाइलों सहित DRDO के कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। उनकी प्रोफाइल टीम लीडर एंड लीड डिजाइनर की है। मिसाइल लॉन्चर्स समेत कई उपकरणों के सफल डिजाइन और डेवलपमेंट में उनकी भूमिका है। इसके अलावा कुरूलकर ने MRSAM, निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल, QRSAM, XRSAM जैसे कई सिस्टम का डिजाइन और डेवलपमेंट किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *