गुजरात सूरत के रांदेर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर की प्रसस्निय काम देखने को मिली बीच सड़क पर एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाले मवाली को महिला की शिकायत करने के बाद रांदेर पुलिस के इंस्पेक्टर सोनारा सर ने महिला की इज्जत नहीं करने वाले मवाली को अपने घर की महिला से भी डर लग जाए ऐसा सबक सिखाया है। रांदेर इलाके में आया हुवा ताडवाडी ऐरिये में एक महिला रास्ते से गुजर रही थी। उसी वक्त एक समीर शाह नामके मावली ने महिला की मोबाईल से तस्वीर खींची तस्वीर किचते ही महिलाने समीर शाह नामके मावली का विरोध करते हुवे कहा की मेरी तस्वीर क्यू खींची तब समीर शाह महिलासे अभद्र भाषा में बात करते हुवे बत्मीजी की बीज रास्ते में महिलासे दिन के उजाले में बत्मीजी कर रहाथा लेकीन पब्लिक तमाशा देखते रही तभी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए 100 नंबर फोन कर दिया तभी कुछ ही मिनटों में पुलिस की पीसीआर वेन आगई और फिर हुई पुलिस की कार्रवाई शुरू समीर शाह नाम के मवाली को पुलिस वैन में बिठाकर थाने ले जाया गया बादमे इस बात की जानकारी रांदेर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सोनारा को पता चली तब कानूनी भाषा में समीर नाम के मवाली को सबक सिखाया इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और एक महिला की आपबीती सूने के बाद इंस्पेक्टर सोनारा सर ने खुद समीर नामके मावली पर कानूनी कार्यवाही की। सलाम है ऐसे पुलिस अधीकारी को जो महिलाके समान के लिए खुद मामले को समाला और कानूनी कारवाही की। अगर ऐसे ही हर पुलिस अधिकारी महिला के मामलों को खुद अपनी निगरानी में सुलझाए तो सही मामले में न्याय मिलेगा।