सुरत के अडाजन इलाके के थाना क्षेत्र में अडाजन पुलिस ने खबरी के जान कारी अनुसार हेड कांस्टेबल हितेंद्रसिंह शोलकी और पुलिस कांस्टेबल शिवराज चापराज ने अडाजन के विध्याकुंज स्कूल के नजदीक आई संत ज्ञानेश्वर सोसायटी के खाली प्लॉट में एक वड़ापाव की लोरी के अंदर अंग्रेजी शराब की पेटी चुपाकर रखी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने क्रायवाह की जिसमे लोरी की तलाशी करने पर बड़ी मात्रा मे अंग्रेजी शराब मिली पुलिसने शराब के जथे को कब्जे में लेकर शराब मगवाने वाला शराब माफिया राकेश चौधरी को गिरफतार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के पासे मोबई और शराब मिलाकर रु.68.500 का मुदामाल जप्त किया है।