- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं. नीतीश इस्तीफा देकर शाम तक मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार अपने नेताओं और विधायकों संग बैठक कर रहे हैं. विधायकों की मीटिंग में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बहुत बड़ा खेला होने वाला है.
- सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह कुछ ही देर में इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना होने वाले हैं जहां जाकर वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे.सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना हो रहे हैं और कुछ देर में राज्यपाल से मिलकर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद एनडीए के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.