Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

महाराष्ट्र: जलगांव के पीपलगांव हरेश्वर मे श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा सप्ताह का आयोजय किया गया।

महाराष्ट्र के जलगांव जिला पचोरा तालुका के पास आए हुए पिंपलगांव हरेश्वर में आए हुए श्री  हरेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र भूमि पर तारीख 9.4.2024 के दिन नवरात्रि के पहले दिन से श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पहले दिन गांव के गोविंद मंदिर से श्री भागवत कथा का ग्रंथ की पूजा अर्चना की गई साथी महाराज जी की पूजा अर्चना की गई और महिलाओं ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर करें कि सुबह बढ़ाते हुए गोविंद महाराज के मंदिर से कलश यात्रा शुरू कर श्री हरेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचे इस बीच सभी भाविभक्त हासिल से भक्ति में होकर यात्रा को शुरू की और गांव की गलियों से गुजरते हुए जब भागवत कथा का ग्रंथ गुजर रहा था उसे वक्त हर कुछ कदमों की दूरी पर भक्तों ने ग्रंथ का दर्शन किया पूजन किया सती कथा वाचक से हर्षद कृष्णा पाठक जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया  गाया

जिसमें सभी भावी भक्त को ज्ञान का प्रसाद देने वाले श्री धाम वृंदावन के हर्षद कृष्णा पाठक महाराज के मुख की सुंदर वाणी से इस कथा का रसपान किया जा रहा है बात करें भागवत कथा के कथा कारक श्री हर्षद कृष्णा पाठक जी जो श्री भागवत कथा का महत्व क्या है और भागवत कथा क्यों करनी चाहिए और उसका उद्देश्य क्या है इसका सर्वे ज्ञान बड़ी सुंदरता से भक्तों को दे रहे हैं साथी उनकी मधुर वाणी से श्री राधा कृष्ण जी के भजन कर के कथा के इस पंडाल में भक्ति मय वातावरण बना रहे हैं। हर्षद कृष्णा पाठक महाराज जी के मुख से निकले हुए भागवत कथा का हर ज्ञान हर शब्द पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजनों को मनमोहित कर दे रहे हैं यही सचमुच भागवत कथा का रूप है।  

श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए पिंपलगांव के सभी भक्त के साथ आसपास के गांव के लोग भी भागवत कथा का लाभ लेने बडी मात्रा भक्त उपस्थित हो रहे हैं.इससे साफ पता चलता है कि श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान लेने हेतु सभी लोग उत्साहित है। जिसमें सभी भावी भक्त को ज्ञान का प्रसाद देने वाले श्री धाम वृंदावन के हर्षद कृष्णा पाठक महाराज के मुख की सुंदर वाणी से इस कथा का रसपान किया जा रहा है बात करें भागवत कथा के कथा कारक श्री हर्षद कृष्णा पाठक जी जो श्री भागवत कथा का महत्व क्या है और भागवत कथा क्यों करनी चाहिए और उसका उद्देश्य क्या है इसका सर्वे ज्ञान बड़ी सुंदरता से भक्तों को दे रहे हैं साथी उनकी मधुर वाणी से श्री राधा कृष्ण जी के भजन कर के कथा के इस पंडाल में भक्ति मय वातावरण बना रहे हैं। हर्षद कृष्णा पाठक महाराज जी के मुख से निकले हुए भागवत कथा का हर ज्ञान हर शब्द पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजनों को मनमोहित कर दे रहे हैं यही सचमुच भागवत कथा का रूप है।श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए पिंपलगांव के सभी भक्त के साथ आसपास के गांव के लोग भी भागवत कथा का लाभ लेने बडी मात्रा भक्त उपस्थित हो रहे हैं.इससे साफ पता चलता है कि श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान लेने हेतु सभी लोग उत्साहित है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *