श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर डिंडोली समुख सर्कल नुक्कड़ चाय के पास से अखंड राष्ट्रीय संकल्प सेवा द्वारा शोभा यात्रा निकल गई थी रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में अयोध्या से परम पूज्य श्री राजू दास जी महाराज हनुमानगढ़ के महंत भी उपस्थित रहे थे साथी श्री अजनाई दास जी महाराज भी के साथ स्थानिक नगर सेवक और विधायक भी सामिल हुवे थे शोभा यात्रा शाम को करीब 7:00 बजे से निकाली गई थी और पूरे डिंडोली इलाके में इस शोभा यात्रा को बड़े धाम तुमसे निकाला था इस यात्रा में प्रभु श्री राम के जन्मदिन पर शुभेच्छा देते हुए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे थे और सभी ने एक साथ प्रभु श्रीराम जीके नारे लगाए थे। साथी शोभा यात्रा के शुरुआत पर राजू दास जी महाराज ने जमकर भाषण दिया था इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक उमेश तिवारी और डॉक्टर कैलाश मिश्रा जी समेत उनकी टीम ने मिलकर आयोजन किया था।