78वें गणतंत्र दिवस पर कडोदरा स्थित गोपीन फ्रूट मार्केट में अनिल भाई जैन द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। 78वें गणतंत्र दिवस के दिन कडोदरा के गोपीन फ्रूट मार्केट में महावीर जैन के संचालक अनिलभाई जैन द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फल मार्केट के व्यापारी मौजूद रहे 15/9/2024 को उद्घाटन किया जाना है जिसमें अनिलभाई जैन और उनके व्यापारिक मित्रों ने इस बाजार के उद्घाटन के लिए सभी व्यापारियों और जनता को सार्वजनिक निमंत्रण दिया है।