Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई.

दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रविवार को बक्सर में बड़ा हादसा हो गया. रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच अचानक से कपलिंग टूट गई और यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इसकी वजह से पीछे के कुछ डिब्बों को छोड़ कर इंजन बाकी डिब्बों के साथ काफी आगे तक चला गया. हालांकि लोको पायलट को मामले की जानकारी हुई तो उसने रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और खामियों को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे रवाना करने की कोशिश हो रही है.इस हादसे में किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर हुआ है. उस समय डाउन मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन से आगे टुड़ीगंज की ओर बढ़ रही थी और यह हादसा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का अगला स्टॉपेज पटना था. इस हादसे के बाद पीछे छूट गई बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि यह बोगियां कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद कुछ दूर आगे जाकर रूक गई.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के देरी से सुबह ठीग 11 बजे चली थी. जैसे ही यह ट्रेन चली एक मिनट के अंदर ही यह हादसा हो गया. आगे की बोगियों को लेकर इंजन काफी दूर तक चला गया. वहीं आधा किमी तक बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ने के बाद पीछे की बोगियां रूक गई. इसके चलते ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. चूंकि पास में ही एक रेलवे क्रासिंग था, इसलिए बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंच गए.गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई है. मौके पर पहुंचे GRP, RPF और लोकल पुलिस की मदद से सभी लोगों को शांत कराया गया. इतने में वहां पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कपलिंग की मरम्मत का काम शुरू करा दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर रेल मंत्रालय ने मंडल रेल अधीक्षक को इस हादसे की जांच करने और इस जांच के आदेश दिए हैं. इसमें मंत्रालय ने कहा है कि इस हादसे के जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *