जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद को लेकर BJP में विवाद हो गया। कार्यवाहक मेयर शील धाबाई को प्रत्याशी नहीं बनाने पर उनकी बेटी ने हंगामा किया। यहां तक कह दिया कि BJP थर्ड क्लास पार्टी है। पार्टी कार्यालय के बाहर बाउंसर्स के साथ नारेबाजी की।
इधर, मेयर का प्रत्याशी नहीं बनाने पर शील धाबाई भावुक हो गई। इससे पहले आज नामांकन के आखिरी दिन BJP की ओर से रश्मि सैनी और कांग्रेस की ओर से हेमा सिंघानिया ने मेयर पद के लिए नॉमिनेशन भरा।
भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने मेयर प्रत्याशी के लिए कल देर रात तक मंथन किया। सूत्रों की मानें तो भाजपा में एन वक्त पर नाम बदला। पहले सुखप्रीत बंसल का नाम फाइनल था। वहीं, कांग्रेस ने हेमा सिंघानिया का नाम तय किया है।
शील धाबाई की बेटी शुक्रवार को बीजेपी ऑफिस के बाहर पहुंची। समर्थकों से भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगवाए।
शील धाबाई की बेटी ने किया हंगामा
भाजपा से रश्मि सैनी को उम्मीदवार बनाने के बाद शील धाबाई की बेटी कुछ समर्थकों को साथ लेकर अचानक बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंची। विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में समर्थकों से बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगवाए। इस दौरान प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी और संयोजक पंकज जोशी से धाबाई की बेटी को कहासुनी हो गई।
कांग्रेस की उम्मीदवार हेमा सिंघानिया ने नामांकन भरा।
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि पार्षदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की राय के बाद ही मेयर पद का प्रत्याशी तय किया गया है। किसी का कोई विरोध नहीं है।
भाजपा की ओर से रश्मि सैनी (बाएं) और सुखप्रीत बंसल (दाएं) के नाम पर चर्चा चल रही थी।
भाजपा ये थे प्रबल दावेदार
शील धाबाई, रश्मि सैनी, और सुखप्रीत बंसल का नाम भाजपा में सबसे आगे था। हालांकि शील धाबाई के नाम पर देर रात सहमति बन गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह फिर पार्टी ने इसमें बदलाव किया।
क्रॉस वोटिंग का खतरा
रश्मि सैनी के नाम पर एक नेगेटिव फेक्टर विद्याधर नगर क्षेत्र के पार्षदों की नाराजगी है। यहां के 25 में से 12 से ज्यादा पार्षद नाराज है। सैनी वर्तमान में लाइट समिति की चेयरमैन हैं। उनके पति की दखलअंदाजी के चलते पार्षद उनसे नाराज हैं। वे पिछले दिनों सैनी के पति के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
भाजपा से एक, कांग्रेस से दो उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
रिटर्निंग अधिकारी शंकर लाल सैनी ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन मेयर पद पर चुनाव लड़ने के लिए 4 पार्षदों ने नामांकन भरे हैं। इसमें भाजपा उम्मीदवार रश्मि सैनी ने एक, वार्ड 74 की हेमा सिंघानिया (कांग्रेस) ने दो, वार्ड 130 की पार्षद रजुला सैनी (कांग्रेस) ने एक और एक आवेदन पत्र वार्ड 32 नसरीन बानो ने भरा है। हालांकि नसरीन बानो ने नामांकन पत्र तो दे दिया, लेकिन वे जमानत राशि जमा नहीं करवा सकी। इस कारण उनका नामांकन निरस्त होना तय है।