सूरत के बुंदेलवाड स्थित महावीर मेटल नाम की एक दुकान में शुक्रवार को किसी कारण से आग लग गयी। ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत में बर्तन रखे थे जो आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलावाड़ स्थित महावीर मेटल नामक दुकान में आग लगी थी जिससे यहां अफरातफरी का माहौल बन गया। उधर, घटना की सूचना दमकल विभाग को तड़के 5.35 बजे दी गई। लिहाजा दमकल विभाग के अलग-अलग दमकल केंद्रों की करीब 7 गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गईं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए स्लाइडर्स और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आग पर काबू पाया लिया।बताया जारहा हे की यहां ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत में बर्तन रखे थे। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग से दुकान में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।