सूरत के लिंबायत स्थित कमरू नगर में नगर प्राथमिक शिक्षा समिति संचालित पक्षी विज्ञानी डॉ.सलीम अली उर्दू प्राइमरी स्कूल नंबर 231 के छात्रों ने प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी। सभी छात्र-छात्राएं हाथ में हीरा बा की फोटो लेकर प्रार्थना में खड़े हुए और ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रभु दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद में निधन हो गया। वे शतायु में प्रवेश कर चुकी थीं। हीरा बा को देश भर से लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सूरत में स्कूली बच्चों ने हीरा बा को श्रद्धांजलि दी और उनकी तस्वीर के सामाने मौन खडे़ रहे। वहीं सूरत सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा मौन रह कर श्रध्दांजली अर्पित की गई।