सूरत के वेड रोड स्थित असामाजिक तत्वों ने एक घर में घुसकर तीन लोगों पर तलवार से हमला कर दिया.मामूली बात को लेकर हमलावर सूरत के वेड रोड स्थित एक घर में घुस गए और तलवार व अन्य घातक हथियारों से घर में मौजूद तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर चौक बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। हमला इतना खतरनाक था कि पीड़िता के घर की टाइल्स खून से लथपथ हो गई। घर का पूरा नज़ारा देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये हत्या के इरादे से आए थे.