गुजरात सूरत में एक के बाद एक हत्या की घटनाएं सामने आइ है । पिछले 24 घंटे में तीन हत्या हुई है .सुरतके डिंडोली इलाके में दो और लिंबायत इलाके में एक हत्या हुई है. सूरत के डिंडोली थाना क्षेत्र के भेस्तान आवास में देर रात एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद डिंडोली पुलिस सहित उच्च पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया था
डिंडोली क्षेत्र के भेस्तान आवास में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। भेस्तान आवास के बहार सरेआम धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में मृतक युवक का नाम फिरोज बताया जा रहा है। डिंडोली में एक युवक की हत्या के साथ ही डिंडोली थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो हत्या का मामला दर्ज हुवा है इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.वही दूसरी और लिंबायत इलाके में भी एक हत्या का मामला सामने आया है। 24 घंटे में तीन हत्या होनेसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी चितामे दिखाई दिए हालांकि इन सभी हत्या करने वाले हत्यारों को पकड़नेपुलिस ने कमर कसली है।