सूरत में आज हत्या की एक और घटना सामने आई है। सूरत के उधना इलाके में देर शाम दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हत्या की इस घटना के साथ ही पिछले 48 घंटे के अंदर शहर में हत्या की 4 वारदातें सामने आ चुकी हैंसूरत के उधा में झांसी की रानी के पास दो युवकों पर सरेआम हमला किया गया. हमले की यह घटना सरेआम होते ही यहां अफरातफरी मच गई। दोनों युवकों पर सरेआम चार से पांच बार धारदार हथियार से हमला किया गया। हमलावर दोनों युवकों पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए।
उधर, दोनों घायल युवकों को 108 पर कॉल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।प्रांत जानकारी अनुसार हमलावरों ने जैसे ही दोनों युवकों पर हमला किया, वे लहूलुहान हो गए। इस घटना में पठान साकिर फारूक खान नाम के युवक की मौत हो गई थी. हमलावरों ने सरे बाजारमे हमला किया और घटनास्थल पर रैंबो चाकू समेत धारदार हथियार फेंक कर फरार हो गए. उधर, घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस के आला अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।